बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- पड़ताल : कथराही : पुल में नहीं लगा शटर, मिट्टी रखकर पानी रोकने का जुगाड़ पिछले साल खुले मुंह के कारण मिल्की खंधे में लगी फसल हो गयी थी तबाह ईश्वरचक व कथराही के किसानों को उठाना पड़ा था लाखों का नुकसान फोटो बिंद : बिंद के ईश्वरचक गांव पास मिल्की खंधा में बने पुल नहीं लगा शटर, बांद बनाकर पानी रोके का जुगाड़। बिन्द, निज संवाददाता। नदियों के तटबंधों के अच्छी तरह से मरम्मत करने के दावे तो बड़े-बड़े किये जा रहे हैं। लेकिन, हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है। प्रखंड के कथराही गांव के मिल्की खंधा में ईश्वरचक गांव के पास बने जिरायन नदी के तटबंध में बने पुल में अबतक शटर नहीं लगाया गया है। पिछले साल पुल का मूंह खुला रहने से नदी जब उफनायी थी तो काफी तबाही मचायी थी। किसानों के सैकड़ों बीधा में लगी घान की फसल जलमग्न हो गई थी। लाखों का...