वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से आयोजित सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 51 केंद्रों पर हुई। पहली पॉली में 44 फीसदी छात्रों ने मैदान छोड़ दिया। अभ्यर्थियों की मानें तो प्रथम प्रश्न पत्र के कथन और बैकिंग के सवालों ने काफी उलझाया। 100 में से 35 प्रश्न कथन से जुड़े थे। जिला प्रशासन के मुताबिक प्रारम्भिक परीक्षा में 23 हजार 992 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे औऱ दोपहर में 2:30 से 4:30 बजे तक हुई परीक्षा में 13 हजार 524 यानी 56 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। एसीएम (द्वितीय) कर्मवीर सिंह की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों को कोषागार कार्यालय के डबल लॉक से निकलवाकर केंद्रों पर पहुंचाया गया था। परीक्षार्थी अपने-अपने सें...