बेगुसराय, जनवरी 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित राम कबीर मठ परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय बिहार प्रदेश स्तरीय कबीर पंथ संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर कबीर रविदास विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद ने कहा कि संत कबीर दास की उक्तियां हमारे जीवन की वास्तविकता को छूती हैं। साठा मठ के महंथ रामलखन साहेब ने कहा कि मनुष्य के कथन और करनी में समानता होना चाहिए। जिस व्यक्ति के कथनी और करनी में समानता होती है, उसके जिह्वा पर सरस्वती का वास होता है। महात्मा अर्जुन दास, राजो दास, शिक्षक रामसेवक साहेब, स्वास्थ्य विभाग से सेवा निवृत श्याम साहेब, डॉ परमानन्द साहेब, डॉ राम चंद्र साहेब, भातु साहेब, महात्मा सिंहेश्वर साहेब, सीता राम साहेब, संत रघु साहेब, संत बुधन साहेब, संत धर्मदेव साहेब, रामनंदन साहेब, डॉ देवन...