श्रावस्ती, जून 23 -- इकौना, संवाददाता। बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ व संस्कृति विभाग के तत्वाधान में सोमवार को इकौना के जगतजीत इण्टर कालेज में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला शुरू हुआ। जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका सीमा बौद्ध, विशिष्ट अतिथि योग शिक्षिका अर्चना बाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सीमा बौद्ध ने कहा कि कथक नृत्य कार्यशाला में भाग लेकर शरीर के हर अंग की लयबद्ध और सामंजस्यपूर्ण हरकतें शामिल होती हैं। कथक नृत्य को संपूर्ण शारीरिक व्यायाम कहा जा सकता है। कथक का रियाज आपके पैरों को हल्का बनाता है और लचीलापन बढ़ाता है। कथक सीखने से व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती है। वहीं प्रधानाचार्य रामविहारी वाजपेई ने कहा कि एक नर्तक और कलाकार के रूप में आप खुद क...