वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी। सुबह ए बनारस के अंतर्गत घाट संध्या में वाराणसी की युवा कलाकार हिमांशी रस्तोगी ने कथक की प्रस्तुति की। उन्होंने पहले श्रीगणेश को भावांजलि अर्पित की। इसके बाद तराना जिसमें कलाकार स्वयं को भगवान कृष्ण को समर्पित करती है और नृत्य का समापन 'छाप तिलक सब छीनी मुझसे नैना मिला के' पर सूफी नृत्य से किया। कलाकार को प्रमाण पत्र विजय कुमार वैद्य ने दिया। संयोजन डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...