हरिद्वार, सितम्बर 15 -- सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगन कला केंद्र की तीन शिष्याओं ने कथक की परीक्षा में टॉप किया। गुरु माता इंदु सिंह और गुरु भवानी सिंह ने बताया कि अगस्त में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज द्वारा वर्ष 2024/25 की परीक्षा हरिद्वार के भिन्न भिन्न केंद्रों में करवाई गई। जिसमें कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगन कला केंद्र की ईशानी खंडेलवाल (3) ने जूनियर वर्ग को कथक नृत्य में प्रथम स्थान, शांभवी गर्ग (9) ने सीनियर वर्ग की कथक नृत्य में प्रथम और नैना रावत (17) ने कथक की प्रभाकर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी की परीक्षा गुरु ज्ञानेश्वरी ने ली थी। गुरु भवानी सिंह ने बताया कि चार वर्ष की उम्र से बच्चे कथक नृत्य सीखना शुरू करते हैं। लगातार छह वर्ष में जाकर प्रभाकर की डिग्री मिलती है। जो प्रभाकर उपाधि प्राप्त करता ...