लखीमपुरखीरी, जून 6 -- बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा 75 जिलों में चलाई जा रही कथक नृत्य कार्यशाला के संयुक्त तत्वावधान में ककरहा स्थित रामपाल सिंह यादव स्मारक इंटर कालेज में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में हर रोज छात्र-छात्राओं को कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। विद्यालय में 30 मई से पांच जून तक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षिका हिमानी सिंह द्वारा किया जा रहा है।जहां उनके द्वारा देश के इस प्राचीन नृत्य कला की शिक्षा प्रतिभागी बच्चों को दी जा रही है। प्रधानाचार्य मुनीश कुमार सिंह ने बताया यह एक प्रयास है कि कैसे अपनी संस्कृति को संजोकर रखा जाए और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...