मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग की ओर से शुक्रवार को नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्पीक मैके की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-विदेश के जाने-माने कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से जादू कर दिया। रुद्र शंकर मिश्रा और उनकी टीम की कथक नृत्य में सधे हुए कदम-ताल से मोहक प्रस्तुतियों से बच्चों को थिरकने को विवश कर दिया। विद्यालय के निदेशक अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने कलाकारों का तुलसी पॉट देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय की एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी व शिक्षक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...