रुडकी, जुलाई 6 -- रविवार को प्रयागराज संगीत समिति इलाहाबाद की ओर से कथक नृत्य की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिकाओं की नृत्य प्रतिभा को देखकर हल्द्वानी से आए परीक्षकों ने बालिकाओं की जमकर सराहना की। अन्नू आर्ट गैलरी संगीत विद्यालय सिविल लाइंस में रविवार को कथक नृत्य की परीक्षा हुई। परीक्षा प्रयागराज संगीत समिति इलाहाबाद की ओर से आयोजित हुई। जिसमें कथक नृत्य की विभिन्न परीक्षाएं हुई। हल्द्वानी आए परीक्षक कमलेश पाण्डेय व करुणा आदि ने परीक्षा ली। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रश्न भी पूछे। साथ ही बालिकाओं से कथक नृत्य भी करवाकर देखा। परीक्षकों ने बालिकाओं के नृत्य की जमकर सराहना की। इस मौके पर विद्यालय की संचालिका अन्नू आनंद आदि मौजूद रही। परीक्षा देने वाली बालिकाओं में नेहा, दृष्टि, शिवांशी, अदित, कनिका, रे...