कुशीनगर, जून 28 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा वाइटल केयर फाउंडेशन कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला का समापन राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों को सम्मानि किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्वलन कर भगवान नटराज के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि कालिंदी त्रिपाठी ने प्रशिक्षार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने युवाओं में भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं संस्कृति के प्रति नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार किया है। विशिष्ट अतिथि हेरिटेज विद्यालय की संचालिका पूनम गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अंतर्गत गायन वादन और नृत्य की ...