समस्तीपुर, अप्रैल 19 -- समस्तीपुर। जिले के नृत्य और संगीत के कलाकारों ने देश और विदेश में नाम रोशन किया है। इन कलाकारों की संख्या सैकड़ों में है। इन कलाकारों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और कला संस्कृति विभाग से हमलोगों को सहयोग नहीं मिलता है। स्थानीय कार्यक्रम में हम लोेगों को उचित स्थान नहीं देते हैं। अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों के कलाकारों को बुलाया जाता है और हमें नजरअंदाज करते हैं। हम लोगों के लिए सरकार भत्ता की व्यवस्था भी करे। सीजन में आमदनी ठीकठाक हो जाती है। इसके बाद गुजरा करना मुश्किल होता है। मिथिलांचल का समस्तीपुर जिला शुरू से ही कला और संस्कृति की धरती रही है। नृत्य से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने जिले का नाम रोशन किया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जुड़े कलाकार विभिन्न अवसरों जैसे दुर्गा पूजा, काली ...