देहरादून, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली में आयोजित बाल कला उत्सव-2025 में पिथौरागढ़ की पूर्वा जोशी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसका श्रेय पूर्वा ने अपनी गुरु स्वीटी गुसाईं को दिया। नई दिल्ली स्थित लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित बाल कला उत्सव में 38 शहरों से एक हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसमें पिथौरागढ़ की पूर्वा जोशी ने कथक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। पूर्वा देहरादून के एक निजी स्कूल में 5वीं का छात्रा हैं। पूर्वा की माता डॉ. नीलिमा जोशी पशु चिकित्सा विभाग देहरादून में कार्यरत हैं। पिता डा. काव्यदीप जोशी वर्तमान में त्रिपुरा में वरिष्ठ उप महालेखाकार पद पर कार्यरत हैं। पूर्वा के दादा केदार जोशी उत्तराखंड बीजेपी में वरिष्ठ नेता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...