फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद। भारतीय शास्त्रीय कथक नृत्य से देश दुनिया में अपनी पहचान बना चुके दूरदर्शन के कलाकार विश्वदीप शर्मा ने सेक्टर- 33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में अपनी कथक की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक शाम-भारतीय संस्कृति के नाम सांस्कृतिक प्रस्तुति एनपीटीआई के महानिदेशक हेमंत जैन के दिशा निर्देश पर आयोजित की गई। जिसमें नीपको और एनएचपीसी फाउंडेशन बैच के एक्जिक्यूट ट्रेनी सहित एमबीए और पीजीडीसी के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक शाम कार्यक्रम डायरेक्टर ट्रेनिंग डाॅ. वत्सला शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ। जिसमें एनपीटीआई की प्रधान निदेशक डाॅ. इंदु महेश्वरी, डिप्टी डायरेक्टर राहुल पांडे, डिप्टी डायरेक्टर महेन्द्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग राय और अ...