प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। शिंजिनी अकादमी फाइन आटर्स एंड कल्चर की ओर से छह दिवसीय नि:शुल्क प्रस्तुतिपरक कार्यशाला कथारंग जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में सोमवार से शुरू होगी। सार्वजनिक कंपनी पेट्रोनट एलएनजी लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत आयोजित कथक नृत्य व चित्रकला कार्यशाला में सात साल की उम्र से अधिक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। कार्यशाला सुबह 11:30 से दोपहर दो बजे चलेगी। कथक सम्राट पं. बिरजू महराज की बेटी अनीता कुलकर्णी ने रविवार को बताया कि कथक का प्रशिक्षण पं. बिरजू महराज की पौत्री व शिष्या शिंजनी कुलकर्णी और चित्रकला का प्रशिक्षण चित्रकार संजिब गोगोई देंगे। सहयोगी कलाकारों में दिव्यांशी सिंह, गौरी देशमुख, ललिता निषाद और चरण सिंह शामिल हैं। कार्यशाला के समापन पर 27 सितंबर को एनसीजेडसीसी में नृत्य की प्रस्तुति ह...