मेरठ, जून 7 -- शिवांगी संगीत महाविद्यालय मेरठ व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय गायन, वादन व कथक कार्यशाला का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में समापन हो गया। कार्यशाला में तीन वर्ष से 69 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल रहे। समापन समारोह में जय राधा माधव, सरगम गीत और आज्ञान के अंधेरों से, धानों के खेत और हरियाली शाम की सुनाकर सभी को सुर से सुर मिलाने को मजबूर कर दिया। वहीं, लोकगीत बूंद-बूंद बरसो रे पानी की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कथक में ठुमरी, बंदिश निरमोहिया, गरज गरज, जैसी सुंदर रचनाओं को कथक अंग में खूबसूरती से पिरोया गया। कार्यक्रम में शिवांगी संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश शर्मा, निदेशिका ...