मुजफ्फर नगर, मई 22 -- किसान की हत्या में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों हत्यारोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल, एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों ने चार दिन पूर्व किसान का अपहरण कर गोलियों से भूनकर हत्या की थी। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गत 19 मई को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव टांडा माजरा में किसान रविन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या करने के पश्चात गांव विक्रांत उर्फ विक्की व निखिल ने इस्टाग्राम पर वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने किसान के पिता की तहरीर पर दोनों सगे भाई विक्रांत व निखिल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार देर बुढ़ाना पुलि...