फरीदाबाद, जून 21 -- 7फरीदाबाद के पल्ला में ससुराल के लोगों ने दो महीने पहले बहू तन्नू की हत्या कर के लाश को अपने घर के सामने गली में 12 फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर दबा दिया। वारदात रोशन नगर इलाके में हुई। ससुराल के लोगों ने यह दिखावा किया कि वह लापता हो गई है। करीब दो महीने तक आरोपी तन्नू की लाश को छिपाने में कामयाब रहे लेकिन जब उसके पिता ने घर के बाहर एक नए भरे हुए गड्ढे के बारे में शक जताया तो आरोपी ससुरालियों की पोल खुल गई। इस रिपोर्ट में वारदात की 10 बड़ी बातें...ऐसे शुरू हुआ विवाद 1- फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, यूपी शिकोहाबाद के खेड़ा मौहल्ला की 22 साल की तन्नू राजपूत - की शादी 19 मई 2023 को पल्ला के रोशन नगर की गली नंबर एक निवासी अरुण से हुई थी। तन्नू 10वीं तक पढ़ी थी। वहीं अरुण अपने पिता की कपड़े की दुकान पर बैठता था। शादी के कुछ दिनों बाद ...