आरा, दिसम्बर 9 -- - पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने डीएम से मांग की आरा, हमारे संवाददाता। कतीरा-स्टेशन सड़क पर फ्रेंड्स कॉलोनी के पुराने संपर्क पथ को पुनर्बहाल करने की मांग आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामप्रकाश पांडेय ने डीएम को पत्र लिखकर की है। इसमें बताया गया है कि आरा नगर के फ्रेंड्स कॉलोनी मुहल्ले के लिए एक ही रास्ता है, जो पकड़ी-कतीरा मार्ग से अमीरचंद गली को जोड़ता है। शादी-विवाह के दिनों में यह गली पूरी तरह जाम हो जाती है। अन्य दिनों में भी गाड़ियों आदि के कारण समस्या होती रहती है। पत्र में कहा गया है कि कुछ वर्ष पहले से विश्वविद्यालय की तरफ के फाटक बंद हैं। कामकाजी लोगों, बुजुर्गों और छात्र- छात्राओं को एक ही रास्ता के कारण आए दिन कठिनाई होती है। इस मोहल्ले का मुख्य रास्ता दक्षिण तरफ से था, जो कल्याण छात्रावास के कारण व्यवहार में ...