जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन और दिशोम जाहेरथान कमेटी की ओर से 22वें संताली परसी माहा एवं ओलचिकी शताब्दी समारोह में लोगों की भीड़ जुट गई है। यहां प्रवेश करने के लिए लोग कतार में लगे हैं। एक एक की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके कारण लंबी कतार लगी है। इसमें सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनका पंजीकरण पहले से डेलीगेट के रूप में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...