वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार में खड़े श्रद्धालु से मारपीट और धक्का मुक्की में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने चौक थाने के सिपाही पवन त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। मारपीट का वीडियो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर निंदा की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल था। वीडियो में दिख रहा है कि गेट नंबर चार से कतार चौक थाने के सामने से मैदागिन की ओर लगी थी। चौक थाने के निकट ही व्यवस्था संभालने के लिए सिपाही पवन त्रिपाठी की ड्यूटी थी। इस दौरान किसी बात पर सिपाही की श्रद्धालु से बहस हो गई। अन्य श्रद्धालुओं के बीच-बचाव के बाद भी सिपाही नहीं माना। कतार में खड़े श्रद्धालु से मारपीट कर ली। किसी तरह लोगों ने श्रद्धालु को छुड़ाया। फिर पीछे से धक्का देकर सिपाही...