गंगापार, अक्टूबर 12 -- बंद पड़ी कताई मिल मेजा के श्रमिकों ने रविवार को मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कॉलेज में बैठक कर शासन व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर हुकांर भरी, कहा कि यदि श्रम विभाग व कोर्ट के नियमों के अनुसार बकाए का भुगतान नहीं किया जाता तो वह किसी भी दशा में अवशेष भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे। श्रमिक नेता रघुनंदन गुप्ता की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में उपस्थित रहे श्रमिक सुशील कुमार शर्मा, राम आसरे, शन्ति देवी, कुंवर बहादुर, शिव कुमारी ने कहा कि मेजा खास की पहाड़ी पर स्थापित कताई मिल को बंद कर उसमें डेढ़ हजार मजदूरों के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया। नौकरी चले जाने के बाद सभी श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेलते रहे, कताई मिल बंद हो जाने के बाद श्रमिकों को आशा रही कि कताई मिल की जगह पर दूसरी कोई औद्यौगिक इकाई स्थापित होगी, लेकिन ऐसा नहीं...