बलिया, जून 5 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। उप्र कताई मिल रसड़ा के श्रमिकों की बैठक गुरूवार को स्थानीय ब्रम्हमाइन सती मंदिर परिसर में हुई। इसमें श्रमिकों के बकाया देनदारियों को 20 मई 2025 को यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड कानपुर के प्रबंध निदेशक व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी गई। कताई मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड कानपुर की चार उत्पादन ईकाईयों रसड़ा (बलिया), मेजा (प्रयागराज), बांदा एवं जौनपुर की मिलों को शासन ने बंद कर उसके कर्मचारियों स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना थोप दी थी। इसके खिलाफ संगठन की ओर से विभिन्न न्यायालयों में वाद दायर कर संघर्ष को जारी रखा गया और अंत में फैसला श्रमिकों के हित में आया। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान शासन की ओर से अनुग्रह ...