मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। कताई मिल पेंशनर संघ के प्रतिनिधियों ने पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को अपनी आवाज बुलंद की। मांगों को पूरा किए जाने के लिए सांसद राजीव राय के कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर सांसद को सम्बोधित एक मांगपत्र कार्यालय प्रभारी को सौंपा। कताई मिल पेंशनर संघ के जिला मंत्री श्रीराम सिंह ने कहा कि मजदूरों की अपने पेंशन में बढ़ोतरी की मांग जायज है। मजदूरों का ही जमा पैसा सरकार को आज के महंगाई भत्ता के साथ जोड़कर देना है, लेकिन यह सरकार देने में आना-कानी कर रही है। मजदूरों ने अपने जीवन का कीमती समय मिल में धागा, कपड़ा निर्माण में लगाया है। जब मजदूरों को उम्र के अंतिम दौर में सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन की जरूरत है तो सरकार हिला हवाली कर रही है। पेंशन भीख नहीं हमारा हक है। कताई मिल पेंशर्न संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने...