गंगापार, जनवरी 1 -- तहसील मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर स्थित कताई मिल मेजा की खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही लघु उद्योग स्थापित हो सकते हैं। इसके लिए शासन स्तर व यूपीसीडा कार्यशील बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो जिस जमीन पर यूपीसीडी टेक्सटाइल पार्क बनाने की कवायद में जुटा हुआ है। उसमें वन विभाग की लगभग साढ़े 18 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है। वन विभाग ने इस क्षेत्र में पत्थरगड़ी कर अपना अधिपत्य कर चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मेजावासियों की बेरोजगारी दूर करने के लिए मेजा खास के पठारी इलाके में खाली पड़ी 175 एकड़ सरकारी जमीन पर कताई मिल का शिलान्यास वर्ष 1981 में कर दी। शिलान्यास के बाद वर्ष 1984 में कताई मिल में चालू हो गई। इस कताई मिल में लगभग 1250 से अधिक श्रमिक काम करने लगे। मेजा कताई मिल में उत्पादित धागा कोलकाता सहित अन्य प्रदेशों को...