मऊ, फरवरी 28 -- मऊ। कताई मिल इपीएफ पेंशनर संघ की बैठक सहादतपुरा हाईिडल कालोनी स्थित शिव मंदिर पर हुई। बैठक में पेंशनर संघ के जिला मंत्री श्रीराम सिंह ने कहा कि ईपीएस 95 की राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अशोक रावत ने कहा है कि हम जल्द ही अपने संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाएंगे। कहा कि मजदूर आज भी एक हजार की न्यूनतम पेंशन पर इस महंगाई में जीवन गुजर बसर करने के लिए मजबूर है। सीबीटी और संसद की अस्थाई समिति की रिपोर्ट के बावजूद भी सरकार मजदूरों को नई दर से पेंशन नहीं दे रही है। बैठक के अंत में एक विस्तारित कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक को देवेंद्र सिंह, फौजदार यादव, रामजन्म राजभर, शिव मूरत गुप्ता, मधुसूदन सिंह, ऋषिकेश तिवारी, रामप्रवेश सिंह ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...