दोहा, सितम्बर 10 -- इजरायल ने कतर में मंगलवार को कई हमले किए हैं और हमास के राजनीतिक नेतृत्व को चुनकर मार गिराने का दावा किया है। इजरायल ने इसे हमास पर ही सीधा अटैक बताया है, लेकिन कतर की जमीन पर हमले ने इस्लामिक देशों को उकसा दिया है। सऊदी अरब, पाकिस्तान, यूएई और अल्जीरिया समेत कई मुस्लिम देशों का कहना है कि इससे तो जंग पूरे मिडल ईस्ट में ही फैल जाएगी। इसके अलावा कतर ने भी आपत्ति जताई। ट्रंप प्रशासन ने हमले को गलत बताया है और कहा कि इससे हमास या फिर फिलिस्तीन संकट से निपटने के हमारे मकसद को ताकत नहीं मिलेगी। फिलहाल सवाल यह भी है कि आखिर कतर में ही हमास ने अपना ऑफिस क्यों बना रखा है? दरअसल हमास ने पहली बार 2012 में क़तर में अपना राजनीतिक कार्यालय खोला। ऐसा तब हुआ, जब सीरिया में गृह युद्ध छिड़ गया। फिर कतर में दफ्तर खुला तो हमास की लीडरशिप...