अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन कतर (एएमयूएएक्यू) ने सिटी सेंटर रोटाना, दोहा में ग्रैंड सेलिब्रेशनः सर सैयद डे एंड 150 इयर्स ऑफ लेगेसी शीर्षक समारोह का आयोजन किया। जिसमें सर सैयद अहमद खान की विरासत और अलीगढ़ आंदोलन के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद इकरा हसन चौधरी रहीं, जबकि भारत के कतर स्थित राजदूत विपुल ने अध्यक्षता की। दोनों ने अपने संबोधन में सर सैयद अहमद खान के शैक्षिक सुधार आंदोलन को याद किया और भारत-कतर संबंधों को मजबूत करने में एएमयू पूर्व छात्रों की भूमिका की सराहना की। एएमयूएएक्यू के अध्यक्ष डॉ. नदीम जिलानी ने स्वागत भाषण में पूर्व छात्रों से सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। चेयरमैन जावेद अहमद ने वन टीम, वन ड्रीम के संदे...