तेल अवीव, सितम्बर 11 -- कतर की राजधानी दोहा में हमले करने के चलते घिरे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू किसी भी तरह से खेद जताने के मूड में नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने आगे बढ़कर कतर को चेतावनी भी दी है कि वह हमास के नेताओं को निकाल बाहर करे। 2012 से ही कतर में हमास ने अपने राजनीतिक विंग का दफ्तर खोल रखा है। माना जाता है कि गाजा में हमास का शासन कतर की राजधानी दोहा से ही चलता रहा है। अब इसी को लेकर नेतन्याहू ने कतर को चेतावनी दी है कि वह हमास के लोगों को बाहर करे या फिर उन्हें मार डाले। ऐसा नहीं किया तो फिर हम ही न्याय करेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि इजरायल ने दोहा में जो ऐक्शन लिया है, वह अमेरिका के 9/11 हमले के बदले जैसा है। तब अमेरिका ने भी अफगानिस्तान में हमला किया था क्योंकि ओसामा बिन लादेन और उसे शरण देने वाले आतंकी संगठन अलकायदा न...