रामपुर, नवम्बर 3 -- घुड़सवारी खेलों में अग्रणी देश क़तर स्थित कतर इक्वेस्ट्रियन एंड मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन के महासचिव शेख अहमद बिन नूह अलथानी से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मुलाकात की। प्रिंस ऑफ़ क़तर ने उन्हें अपने मुल्क में आमंत्रित किया है। शेख अहमद बिन नूह अलथानी भारत के दौरे पर हैं। रामपुर के अंतिम शासक नवाब रज़ा अली खां के पौत्र नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की उनसे नई दिल्ली में रेस कोर्स स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड्स में मुलाक़ात हुई। दोनों ने वहां आयोजित इंडियन मास्टर्स पोलो चैंपिनशिप के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। दोनों के बीच कई क़तर-भारत संबंधों समेत कई विषयों पर बातचीत हुई। प्रिंस ने उनसे क़तर आने का आग्रह भी किया। नवेद मियां ने बताया कि क़तर घुड़सवारी खेलों में एक अग्रणी राष्ट्र बन गया है, जिसके घुड़सवारो...