अंकारा, सितम्बर 14 -- कतर में हमास अधिकारियों की एक बैठक पर इजरायली हमले ने चिंता बढ़ा दी है कि अगला निशाना एर्दोगन का मुस्लिम देश तुर्की हो सकता है। इससे पूरा तुर्की का नेतृत्व तनाव में है। तुर्की रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रियर एडमिरल जेकी अकतुर्क ने गुरुवार को अंकारा में चेतावनी दी कि इजरायल कतर की तरह अपने बेतहाशा हमलों को और बढ़ाएगा, और अपने देश सहित पूरे क्षेत्र को संकट में धकेल देगा। तुर्की इजरायली पीएम नेतन्याहू की तुलना हिटलर से कर चुका है, जिससे दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गए थे। इजरायल और तुर्की कभी मजबूत क्षेत्रीय साझेदार थे, लेकिन 2000 के दशक के उत्तरार्ध से दोनों देशों के बीच संबंध खराब होने लग गए और 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमास के नेतृत्व वाले हमले से शुरू हुए गाजा युद्ध के कारण अब तक के सबसे निचले स्तर ...