नई दिल्ली, फरवरी 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी के बीच मंगलवार को हुई उच्च-स्तरीय वार्ता में भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-कतर संबंधों को "रणनीतिक साझेदारी" के स्तर तक ले जाने का फैसला किया। कतर के अमीर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। दोनों देशों के बीच हुई बातचीत की जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर में अभी भी 600 भारतीय बंद हैं। इसके अलावा, एक भारतीय नौसेना का अधिकारी भी कतर की कैद में है।भारतीय नौसेना अधिकारी पर चल रही सुनवाई भारत के विदेश मंत्रालय में सचिव (CPV & OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि कतर मे...