बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में गजराज का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। चारा,पानी संग हरियाली गजराज को खूब भा रही है। यह गजराज सेंचुरी क्षेत्र की अमूल्य धरोहर हैं, इनका सुरक्षा व संरक्षा वन विभाग ही नहीं, बल्कि हर किसी की जिम्मेदारी है। विश्व हाथी दिवस पर सेंचुरी में आयोजित गोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता के सम्मान समारोह के दौरान डीएफओ सूरज कुमार ने कहा। नेपाल से आ रहे गजराजों का अब सेंचुरी स्थाई ठिकाना बन रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। ईको अवेयरनेस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएफओ ने कहा कि बीते एक वर्षों में गजमित्रों उनकी संस्था द्वारा हाथियों को भगाने के लिए दिए गये संसाधनों व गजमित्रों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की बदौलत किसानों की फसलों को बचाने में सफलता मिली है। अभीषेक ने बताया कि ग्रामीणो को सोलर ...