बहराइच, फरवरी 15 -- बहराइच, संवाददाता। अब कतर्निया सेंचुरी से लगे नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क के ठाकुरद्धार बीट में शनिवार को एक नर हाथी का शव बरामद किया गया है। 24 घंटे के अंदर सीमा के दोनों ओर जंगलों में नर हाथियों के शव बरामदगी ने दोनों देशों के वनाधिकारियों की नींद उड़ा दी है। गोपनीय रूप से दोनों देशों के वनाधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को साझा कर हाथियों के मौत की असल वजह जानने को जुटे हुए हैं। अब हाथियों के बीच संघर्ष संग कई बिंदुओं पर जांच भी बैठा दी गई है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र नेपाल के नेशनल बर्दिया पार्क से जुड़ा हुआ है। सेंचुरी का कतर्निया रेंज व बर्दिया का ठाकुरद्धारा बीट की सीमा एक दूसरे से लगी हुई है। शुक्रवार को सुबह कतर्निया रेंज के भरथापुर के जंगलों में नर हाथी का शव बरामद किया गया था। मौके पर झाड़ियों के तहस-नहस व पगचि...