बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के बाघ संरक्षित हंसुलिया बीट से आठ जिंदा कछुआ संग दो शिकारी पकड़े गए। पूछताछ में कछुआ के अवैध व्यापार करने का खुलासा हुआ है। वन्यजीव अधिनियम के तहत सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि इन दिनों ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। सुबह ककरहा रेंज के बाघ संरक्षित हंसुलिया बीट संख्या चार में गश्त पर पहुंची टीम को दो शिकारी दिखे। जो जाल के जरिए कछुआ का शिकार कर रहे थे। पकड़ने पर उनके पास से एक बोरी में आठ जिंदा कछुआ बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने कछुआ का कारोबार करने की बात स्वीकारी है।इनकी पहचान मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगड़िया निवासी राजेश व मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेपरा निवासी लल्लन के रूप में हुई है। इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल...