बहराइच, अगस्त 17 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ के निर्देश पर मानसून सत्र के मद्देनजर वन महकमे की टीम ने गश्त के दौरान एक लकड़कट्टा गिरफ्तार कर लिया। वह शीशम के पेड़ का कटान कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। कतर्निया रेंजर की ओर से गठित टीम में वन रक्षक अब्दुल सलाम, योगेश प्रताप सिंह, कर्मी अन्नू शुक्ला गुरूवार दोपहर में जंगल में गश्त पर थे। बाघ आरक्षित इलाके बरखड़िया वीट के कक्ष संख्या तीन स में शीशम के पेड़ का कटान कर रहे लखीमपुर जिले के पढ़ुवा थाने के खैरीपुरवा निवासी मुक्ती को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक एक आरा, कुल्हाड़ी, लकड़ी की नाव, चार बोटा शीशम की लकड़ी बरामद हुई। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...