एम रशीद, दिसम्बर 21 -- पर्यटकों की पहली पसंद रहा कर्तनिया इको-टूरिज्म इस बार सन्नाटे की तस्वीर पेश कर रहा है। पर्यटन सत्र शुरू हुए एक माह बीतने के बावजूद पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटन शुल्क बढ़ाए जाने के कारण यह हाल हुआ है, हालांकि पर्यटन विभाग इसे लेकर नए सिरे से मंथन कर रहा है। बीते वर्ष पर्यटन सत्र खुलते ही पहले माह में लगभग 100 से अधिक जंगल सफारी बुक हुई थीं, जबकि इस वर्ष पहले माह केवल 39 की ही बुकिंग हो पाई है। ठहरने की व्यवस्था पर भी पर्यटको को खासा जेब ढीली करनी पड़ रही है। यही कारण है कि पर्यटन शुरू होने के एक माह के भीतर कर्तनिया रेंज में स्थित थारू हट की मात्र 12 बुकिंग हो सकी हैं। ककरहा रेंज में यह संख्या 6 और मोतीपुर रेंज में महज 2 बुकिंग तक सिमट गई है। डॉरमेट्री हाल तो पूरे माह में के...