बहराइच, अक्टूबर 13 -- बिछिया(बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत बीती रात भवानीपुर गांव में किसान कालिका, रामनिवास, सोममारी की लगभग दो बीघा धान व मक्के की फसल नष्ट कर दी। गजमित्र,संतोष,पप्पू, बबलू,अजय ने मेगाफोन के जरिए लोगों को अलर्ट किया और हाथी को भगाया। वहीं हाथियों का दूसरा समूह जमुनिहा गांव में वन विभाग द्वारा लगाए गए चैन लिंक फेंसिंग के तोड़कर घुस गया और किसान मानबहादुर, ओमकार, कदम सिंह की लगभग 2 बीघा धान की फसल नष्ट कर दी। कतर्नियाघाट वन क्षेत्राअधिकारी आशीष गौड़ के नेतृत्व में वन दारोगा राधेश्याम, गजमित्र पिंटू सिंह आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जागरूक किया। टीम ने फसल मुआवजा के लिए खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैक पासबुक देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...