धनबाद, नवम्बर 5 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के छहपुलवा कतरीनदी से अनिश लाला उर्फ नीतीश (17) का शव मुनीडीह भटिंडा फॉल के गोताखोरों ने दूसरे दिन मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे निकाल लिया। गोताखोरों की टीम में विश्वनाथ बाउरी, गंगाधर महतो, मुकेश कुमार, लालू महतो, सुबोध महतो, विशाल महतो शामिल थे। शव निकलते ही मौके पर मौजूद मृतक के पिता महेन्द्र प्रताप सिंह व माता सीमा देवी समेत अन्य परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर छहपुलवा कतरीनदी में स्नान करने अनिश व उसका दोस्त सुमित यादव आया था। अनिश पानी में उतर गया और स्नान कर रहा था, जबकि सुमित बाहर था। इसी बीच अनिश डूब गया था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद कतरास बाजार हटिया स्थित उनके मामा के आवास में पहुंचा, जहां से उसे लिलौरी स्थान स्थित ले जाया गया और अंतिम संस्क...