बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- कतरीसराय से 3 साइबर ठगों को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा एक लैपटॉप, 8 मोबाइल और 37 हजार नकद बरामद कतरीसराय थाना के मैरा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई कतरीसराय, निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। तीन साइबर ठगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व नकद रुपए बरामद किये गये हैं। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि मैरा गांव में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की खबर मिल रही थी। सूचना पर संज्ञान लेते हुए राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। मैरा गांव के एक मुर्गी फार्म में छापेमारी की गयी, जहां से साइबर ठगी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, कुछ अन्य साइबर ठग भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार साइबर बदमाशो...