बिहारशरीफ, मार्च 2 -- कतरीसराय। शनिवार को थाना क्षेत्र के कमलबिगहा गांव से तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार है। उनके पास से ठगी में उपयोग होने वाले सामान के साथ सैकड़ों लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि कमलबिगहा निवासी बाल्मीकि तांती के यहां छापेमारी की गयी। वहां से फाइनांस के नाम पर सस्ता लोन का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य व बाल्मीकि तांती के बेटे वीरू कुमार, आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार को लैपटॉप, चार मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक लाख 37 हजार 900 रुपया नकद व 169 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...