बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- कतरीसराय। प्रखंड के पटोरिया गांव में बुधवार की शाम बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में दबकर सुषमा देवी जख्मी हो गयी। उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के कारण फुटक मांझी के इंदिरा आवास की छत गिर गयी। उस समय घर में उनकी पुत्री सुषमा थी। हादसे में वह जख्मी हो गयी। कुछ लोग वज्रपात से घर ध्वस्त होने की चर्चा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...