बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में बुधवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी। मृतका कोमल पंडित की 14 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी है। परिजनों ने बताया कि वह शौच करने के लिए गयी थी। फिसलकर गड्ढे में गिर गयी। जब लोगों को पता चला तो पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन डूबने से मौत होने का अंदेशा जता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...