बिहारशरीफ, जून 12 -- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारा धक्का कतरीसराय, निज संवाददाता। अज्ञात वाहन के धक्के से गुरुवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव निवासी अभय पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है। उसकी शादी मात्र 4 महीना पहले हुई थी। हादसे के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज का अस्पताल परिजनों की चित्कार से गूंज उठा। परिजनों ने बताया कि शाम को बाइक लेकर किसी काम से बाजार जा रहा था। कुछ देर उन्हें सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। किसी वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पावापुरी लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।...