बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- कतरीसराय के युवक का बरबीघा में अपहरण, बाद में छोड़ा परिजन को फोन कर तीन लाख की मांगी गयी थी फिरौती पीड़ित ने कहा, तीन लोग पुलिस वाला बन उसे उठाया एसपी ने दिया मामले की जांच का आदेश, कहा, होगी की कार्रवाई फोटो बरबीघा01 - युवक के अपहरण की सूचना के बाद बरबीघा स्थित एक मकान में जांच करते पुलिस पदाधिकारी। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के मिशन थाना क्षेत्र में नालंदा के कतरीसराय के मायापुर निवासी रौनक कुमार के अपहरण को लेकर रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस दिनभर परेशान रही। बाद में युवक को छोड़ दिया गया। अब इस मामले में एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा जांच का आदेश दिया गया। पूरा मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। रौनक के साला मन्नु कुमार ने बताया कि उनकी बहन सोनी देवी के मोबाइल पर कॉल करके किसी...