धनबाद, जून 4 -- धनबाद। कतरास के पास आरपीएफ ने सोमवार की रात सात-आठ लोगों को गैस कटर की मदद से रेल पटरी के बगल में पड़ा रेल लाइन काटते देखा। आरपीएफ की टीम ने पीछा कर उसमें से एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम राजा कुमार उर्फ राजा नोनिया है। वह मलकेरा कतरास का रहने वाला है। आरपीएफ ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। उसके पास से आरपीएफ ने कटी हुई रेल पटरी और गैस कटर बरामद किया। उसने बताया कि कुछ दिन पहले से वह अपने साथी नौशाद एवं शौकत के साथ योजना बना कर रेल पटरी की चोरी कर रहा था। सिलेंडर, कटर, पिकअप तथा लेबर को शौकत ने मुहैया कराया था। लोहा मिस्त्री नासूर भी इसमें शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...