धनबाद, मई 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास मारवाड़ी समाज के युवाओं का एक जत्था एकादशी के उपलक्ष्य में गुरूवार की सुबह कतरास से श्याम मंदिर झरिया धाम के लिए पैदल रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए बाबा के निशान और फूलों से सजे रथ के साथ यात्रा में भाग लिया। सुबह कतरास शहर के राणी सती दादी मंदिर में विजय कुमार पांडेय, श्रीनिवास ओझा के द्वारा विधि विधान के साथ निशान की पूजा कराया गया। इसके बाद अंगारपथरा, सिजुआ मोड़, लोयाबाद, करकेंद, केंदुआ होते हुए श्रद्धालु झरिया धाम पहुंचे, जहां श्याम बाबा का दर्शन कर बाबा को निशान चढ़ाया। मौके पर भगवती सोनी, दिनेश भुवालिका, शिवम सोनी, प्रणव राजगढ़िया, नारायण खंडेलवाल, आयुष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, संजय चौधरी, दीपक संघई आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...