धनबाद, अक्टूबर 7 -- कतरास/सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास कोयलांचल के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में सोमवार को मां लक्खी की पूजा धूमधाम से किया गया। कतरास के जीएनएम मैदान, रेलवे इंस्टिच्यूट मैदान, रानीबाजार मैदान, केशलपुर मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा के पंडालों में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजा अर्चना की गयी। शाम को पूजा समितियों के द्वारा मां लक्खी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के बीच कतरीनदी व राजा तालाब में कर दिया गया। कतरास के मेले में आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सिजुआ: सिजुआ क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों सहित अन्य स्थानों में कोजागौरी लक्खी पूजा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के टाटा भेलाटांड़, टाटा सिजुआ, मालकेरा, रामपुर, देवग्राम, जोगता, श्यामबाजार, तेतुलमारी, निचितपुर, अंगरपथरा आदि इलाके के दुर्गा मंदिरो व घरों...