धनबाद, नवम्बर 21 -- कतरास, प्रतिनिधि कतरास के राहुल चौक से लेकर गोशाला पुल तक फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। फ्लाईओवर निर्माण को लेकर गुरुवार को एनएचएआई की टीम ने रेलवे फाटक व सड़क के बीच की दूरी मापी। अधिकारियों ने बताया कि फाटक संकरा होने की वजह से यहां प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसी कारण स्थल निरीक्षण किया गया है। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान के बोले धनबाद पेज पर संकरे फाटक के कारण लगता है जाम, रॉन्ग साइड से पहुंचते हैं माता के मंदिर शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इसके बाद ही एनएचएआई और रेलवे की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की पहल की है। बता दें कि राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर मां लिलौरी मंदिर ...