धनबाद, जुलाई 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास में मंगलवार की सुबह से रह रहकर हो रही बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर रख दिया है। बारिश की वजह से कतरास-राजगंज सड़क मार्ग तालाब का रूप ले लिया है। जिससे इस मार्ग से होकर पचगढ़ी बाजार आने जाने वाले राहगीरों समेत वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर पार होना पड़ रहा है। निगम के द्वारा आज तक इस जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर सुदृढ़ व्यवस्था नहीं किए जाने से बारिश शुरू होते ही यहां जल जमाव शुरू हो जाता है। बता दें कि बारिश के कारण यहां नाले का पानी ओवरफ्लो हो जाता है, जिसकी वजह से सड़क पर जल जमाव होने लगता है, जो बारिश के छूट जाने के बाद भी घंटो जमा रहता है। जल जमाव के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीर व बाइक चालक गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। साथ कई बाइक व अन्य वाहन पानी घुस जाने ...