धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त धनबाद, जिला धावा दल धनबाद की ओर से सोामवार को झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ स्थित यादव होटल से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। तीनों बाल श्रमिक बिहार में गया जिले के रहनेवाले हैं। तीनों बाल श्रमिकों के रेस्क्यू के बाद बाल कल्याण समिति धनबाद में प्रस्तुत किया गया, जहां से सहयोग विलेज चास बोकारो भेजा गया। इससे पूर्व तीनों बाल श्रमिकों की चिकित्सीय जांच करायी गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है, नियोक्ता पर 20 हजार से 50 हजार रुपए का प्रावधान भी है। धावा दल में मुन्ना राम, श्रम निरीक्षक,मदन मोहन महतो जिला बाल संरक्षण इकाई, नईमुद्दीन अंसारी जिला समन्वयक,झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट सहित अन्य शामिल ...